8420BBE6 6B94 4470 B87F 080BED0A1601
8420BBE6 6B94 4470 B87F 080BED0A1601

उत्तराखंड के देहरादून से एक खबर सामने आई है। जहां दोस्तों के साथ घुमने आया हुआ किशोर मालदेवता के फॉल में डूब गया। किशोर के दोस्तों द्वारा उसे बचाने की काफ़ी कोशिश की गई। लेकिन, वह गहराई में ओझल हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत करने के बाद SDRF की टीम ने किशोर के शव को फॉल से रेस्क्यू किया।

मृतक की पहचान रोहित (16) पुत्र रवि रावत, निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने किशोर के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट

18 से 21 जुलाई के दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकतर जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही 19 व 20 जुलाई को अनेक जगहों पर भारी वर्षा देखने को मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल, चम्पावत व ऊधम सिंह नगर जिलों में अत्यंत भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के शेष जिलों में भी कहीं- कहीं भारी से भारी वर्षा मुसीबत को बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़े- ऋषिकेश में बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए गंगा में डूबे तीन किशोर

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले पूरे सप्ताह उत्तराखंड में अधिक वर्षा देखने को मिलने वाली है। लगातार एक के बाद एक मौसमी सिस्टम बनेगा। पहला सिस्टम 18 जुलाई से सक्रिय होगा और इसका असर 21 जुलाई तक बना रह सकता है।

भारी वर्षा के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में मध्यम से बड़े भूस्खलन व चट्टान गिरने की आशंका रहेगी। जिसके कारण सड़कों, राजमार्गों में अवरोध आ सकता है। इसके साथ ही नदी, नालों का जलस्तर अचानक बढऩे की संभावना के चलते इनके आसपास रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह भी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here