007CF43E 94EF 4BD4 A227 AF6562C2B6AC
007CF43E 94EF 4BD4 A227 AF6562C2B6AC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार जल्द ही सभी किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर करेगी। इस भुगतान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नज़र आ रहा है। भाजपा सरकार के मुताबिक इस किस्त से 12 लाख से अधिक किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह पैसा अगले सप्ताह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अगले हफ्ते की बात कर रही है। यदि आप लगातार इस कार्यक्रम का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो E- KYC प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि इसमें आपको कोई समस्या न हो।

इसके साथ ही सरकार ने हाल ही में E- KYC प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट की गई जानकारी को देखकर किसान अब 22 मई 2022 तक इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसान। यदि आप E-KYC नहीं करते हैं, तो आपके अगले भुगतान में देरी हो सकती है।

कैसे करें E-KYC:

यह भी पढ़े- नेपाल घूमने गए पांच लोगों की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में क्रोम पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें।
  • अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आएगा। इसके नीचे जाएं और यहां आपको E- KYC लिखा हुआ नजर आएगा।
  • इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करने का काम करें।
  • अब इसमें अपने आधार कार्ड(Aadhar card) से लिंक मोबाइल नंबर डाले। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी(OTP) भेजा जाएगा।
  • OTP को दिए गए बाक्स में सही से टाइप करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here