90s Bollywood Movies: पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड का मनोरंजन करने वाले शाहरुख खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार आज सबके दिलों पर राज कर रहे है। इन तीनों अभिनेताओं की यह शानदार फोटो को देख एक बार फिर से इनका 90s वाला लुक याद आ रहा है। 90 की दशक की यह फोटो जिसमें तीनों ने व्हाइट शर्ट पहन रखी है और काफी यंग भी दिखाई दे रहे है। इस फोटो से हमारी बॉलीवुड से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गई है।
90s Bollywood Movies: शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान
शाहरुख खान- अक्षय कुमार फिल्म
अक्षय और शाहरुख, इन दोनों ने 90 के दशक में सेल्फमेड एक्टर के तौर पर काम शुरू किया था। जिनका कोई गॉड फादर इंडस्ट्री में नहीं रहा। दोनो ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है जिसकी बदौलत आज यह दोनो बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार बन चुके है।
शाहरुख तथा अक्षय ने मिलकर एक साथ बहुत काम किया है। दोनों को साथ में फ़िल्म दिल तो पागल है में देखा गया है। इसके अलावा फिल्म हे बेबी में शाहरुख ने मस्त कलंदर सॉन्ग पर कैमियो किया था।
इसके अलावा शाहरुख खान अक्षय कुमार विमल पान मसाला के एड में भी साथ में नजर आ रहे है। जिसमें उनके साथ अजय देवगन भी है। इसके अलावा शाहरुख अक्षय ने कभी साथ में काम नहीं किया।
अक्षय कुमार- सैफ अली खान मूवीज
अक्षय और सैफ ने 90 के दशक में साथ में बहुत सी हिट फिल्में की है। कुछ लोग ये भी कहते है सैफ का करियर अक्षय के साथ फिल्म करने से बच गया, क्योंकि उस समय सैफ ने जो भी सोलो हीरो वाली फिल्में की थी वो फ्लॉप हो गई थी। उनकी अक्षय के साथ वाली फिल्में कीमत, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, टशन, आरजू, तू चोर मै सिपाही आदि रही है।
सैफ अली खान- शाहरुख खान मूवी
सुपर स्टार शाहरुख खान और सैफ अली खान ने आज तक सिर्फ एक ही फिल्म में साथ में काम किया है। वो है “कल हो ना हो।” इसके अलावा सैफ ने शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी में कैमियो किया था। इनके अलावा दोनों को कभी किसी फिल्म में साथ नही देखा गया है।
Saif Ali khan at present
सैफ अली खान का करियर बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा। पिछले तीन दशकों से काम कर रहे बॉलीवुड एक्टर आज भी सुपरस्टार नही बन पाए। ये बात हम नही, खुद सैफ कहते है। सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 90s के समय सलमान, शाहरुख, आमिर ने जो सफलता और फेम प्राप्त की थी वो मुझे नहीं मिला। वे उस समय के बिगेस्ट स्टार रहे, जबकि सैफ की सोलो फिल्में लगातार पिट रही थीं। सैफ ने बताया वे उस समय इसलिए सरवाइव कर पाए क्योंकि उन्होंने अक्षय के आता कोलाब्रेट कर लिया था, और वे साथ में फिल्में कर रहे थे। अगर ऐसा नहीं होता तो सैफ आज जो एक जाना माना नाम है, नही रहता। दोनो एक्टर के बीच केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त हुआ करती थी। अक्षय और सैफ जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता था।
आज सैफ एक सफल एक्टर है, जिनकी कॉकटेल, लव आजकल, तन्हाजी, कुर्बान, गो गोवा गोन, सलाम नमस्ते, रेस, दिल चाहता है, कल हो न हो, ओमकारा, टशन, हम साथ साथ हैं, रहना है तेरे दिल में, क्या कहना, कच्चे धागे, विक्रम वेधा आदि सुपरहिट फिल्में रही है।
Akshay Kumar at present
90s Bollywood Movies: अक्षय कुमार 90 के दशक में बॉलीवुड में आए थे। मीडिल क्लास से आने वाले अक्षय पंजाबी परिवार के जिनका दूर- दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना देना नही था। अक्षय को मार्शल आर्ट में दिलचस्पी थी, जिसकी ऑफिशियल ट्रेनिंग के लिए वो थाईलैंड, बैंकॉक में पांच साल रहे थे। यहां उन्होंने वेटर और शेफ का भी काम किया था। अक्षय को मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट मिला है। इसके बाद अक्षय का मन एक्टर बनने का हुआ और वो अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। अक्षय की पहली फिल्म 1991 में आई सौगंध थी। इसके बाद इसी साल खिलाड़ी आई जिससे उन्हें पहचान मिली।
एक्शन खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय ने बहुत सी एक्शन, कॉमेडी फिल्में की हैं जो सुपर हिट रही है।
अक्षय की जोली एल एल बी, एयरलिफ्ट, केसरी, स्पेशल 26, हीरा फेरी, वेलकम, गोल्ड, बेबी, सूर्यवंशी, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, राउडी राठौर, टॉयलेट, पैडमैन, हाउसफुल आदि सुपरहिट फिल्में है।
Shahrukh Khan at present
90s Bollywood Movies: रोमांस के हीरो, सबके दिलों पर राज करने वाले शाहरुख किसी परिचय के मोहताज नहीं है। किंग खान या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की जीरो से हीरो बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है। दिल्ली के छोटे से परिवार के शाहरुख ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था। 1991 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद पीछे मुड़ के नही देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देते गए।
शाहरुख की सुपर हिट फिल्में है बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, अंजाम, देवदास, चक दे, स्वदेश, वीरजारा, माय नेम इज खान, कभी हां कभी ना, कल हो ना हो, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, मैं हूं ना, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, डॉन, फैन, परदेश, बादशाह, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, करण अर्जुन, दीवाना, डियर जिंदगी, जोश, कभी अलविदा न कहना, डुप्लीकेट, रा वन आदि।
शाहरुख, अक्षय और सैफ अली खान तीनों आज के समय में बॉलीवुड के दिग्गज, सफल और सीनियर कलाकार है। तीनों को आज भी सोलो एक्टर के तौर पर काम मिल रहा है और नए युवा कलाकारों से कहीं ज्यादा ये बीजी है। शाहरुख अक्षय कुमार और सैफ की आज तक साथ में कोई फिल्में नही आई है लेकिन ये तीनों के बीच अच्छी दोस्ती है ये बात इस फोटो से साफ जाहिर होती है। आपका क्या कहना है इस फोटो के बारे में, क्या आप भी 90s किड है? आपकी 90 के समय की फेवरेट फिल्म कौनसी है कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Read More-
रवीना टंडन: नब्बे के दशक की टॉप अभिनेत्री ने बिखेरा हुस्न का जलवा
मलाइका अरोड़ा: “मैं एक बीच बेबी हूं”
ईशा गुप्ता: बिना ब्रा वाले फोटो की हीरोइन ने इंस्टाग्राम पर फिर ढाया कहर
अंकिता लोखंडे ने ये कैसी ड्रेस पहनी, हाथ से छिपाना पड़ा क्लीवेज