41 साल की उम्र तीसरी बार मां बनेगी ये एक्ट्रेस? बोली- “मुझे बेटी की जरूरत…”

गुरमीत चौधरी और देवीना बैनर्जी टीवी जगत के एक जाने-माने चेहरे हैं. दोनों साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. गुरमीत और देवीना की मुलाकात साल 2006 में हुई टैलेंट हंट कंपटीशन में हुई थी. गुरमीत देवीना को देखते ही उनसे प्यार कर बैठे थे. धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान बढी और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी कर ली.

शादी के करीब 11 साल बाद गुरमीत और देवीना दो जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने. साल 2022 में देवीना ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. आपको बता दे की देवीना ने अपनी बेटियों के जन्म के कुछ समय बाद ही यूट्यूब की दुनिया में अपना कदम रखा. देवीना का यूट्यूब पर एक ब्लॉगिंग चैनल है. वह ब्लॉगिंग करती है, उनके वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं.

बेटे के लिए तीसरी प्रेगनेंसी पर बोली देवीना-

आपको बता दे कि अब हाल ही में देवीना बनर्जी ने अपना एक पॉडकास्ट भी शुरू किया है. जिसमें टीवी जगत के कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की है. उनका यह पॉडकास्ट भी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है.

बेटियों से ही खुश है देवीना

आपको बता दे की हाल ही में देवीन बनर्जी The Motor Mouth के पॉडकास्ट में शिरकत हुई. इस पॉडकास्ट में देवीना ने अपनी फैमिली और बच्चों से जुड़ी हुई कई सारी बातें साझा की. इस पॉडकास्ट के दौरान जब देवीना से पूछा गया कि, ‘आपकी दो बेटियां ही है. बेटे नहीं है तो क्या आप बेटे के लिए ट्राई करेगी?’

इस सवाल का जवाब देते हुए देवीन ने कहा कि, सिर्फ आप ही नहीं बल्कि कई सारे लोग मुझे यह बात कहते हैं कि दो बेटियां ही है. एक बेटे के लिए भी ट्राई कर लो. लेकिन मैं उन सब से कहती हूं कि मेरे लिए मेरी दो बेटियां ही काफी है. मुझे बेटे की जरूरत नहीं है.

बेटे की कोई इच्छा नहीं- देवीना

देवीना अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहती है कि, मैंने एक बार आईवीएफ से कंसीव किया. दूसरी बार खुद से कंसीव किया. मैं दोनों तरीके से मां बन गई हूं. अब मैं तीसरे बच्चे के लिए ट्राई नहीं करूंगी.

अपने भाई को लेकर यह बोली देवीना

देवीना ने यह भी कहा कि पता नहीं लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि बेटा होना जरूरी है. मैं ऐसा नहीं मानती हूं. मेरा खुद का एक भाई है, वह भी मुंबई में ही रहता है. लेकिन फिर भी मेरे माता-पिता मेरे साथ ही रहते हैं. मैं अपने माता-पिता को रखने में कैपेबल हूं. तो मैं उन्हें रखती हूं. बहुत सारे लोग मुझे यह सवाल भी पूछते हैं कि, आपके माता-पिता आपके साथ क्यों रहते हैं. तो मैं उन सबको यही कहती हूं कि अगर मैं रख सकती हूं तो मैं क्यों ना रखूं. और वह मेरे साथ क्यों नहीं रह सकते.

समाज के प्रेशर में नहीं आऊंगी- देवीना

देवीना ने अपने माता-पिता को लेकर यह भी कहा कि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो काम की वजह से अपने माता-पिता से दूर रहते हैं. और उनसे मिलने के लिए तरसते हैं लेकिन मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं उनके साथ ही रहती हूं. मैं लोगों को बस यही सलाह देना चाहूंगी कि समाज के प्रेशर में आकर कुछ नहीं करना चाहिए जो आपको अच्छा लगता है वही करें.

Leave a Comment