दादी को देख तालियां बजाने लगीं Raha, आलिया की बेटी के क्यूट मोंमेट कैमरे में हुआ कैद

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर कमाल के एकटर होने के साथ एक अच्छे माता-पिता भी है. राहा के साथ कई बार दोनों को देखा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. जहां दोनों कपल अपनी बेटी राहा (Raha) के साथ नजर आए. इस बार रणबीर की मां नीतू कपूर भी उनके साथ थी.

दादी नीतू कपूर को देख खुश हुई राहा

इस दौरान राहा अपनी दादी नीतू कपूर को देखकर काफी खुश हो गई. राहा खुशी से ताली बजाने लगी और अपनी क्यूट सी अवाज में बात भी करने लगीं. पैपराजी ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया है. राहा का ये क्यूट वीडियो नेटिजन्स को भी खूब पसंद आया. इस समय यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग राहा कि क्यूटनेश पर फिदी हो रहें हैं.

कपल ने पांच साल तक एक-दूसरे को किया डेट

बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. शादी से पहले दोनों करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के आठ महीने बाद आलिया ने बेटी को जन्म दिया. शुरुआत में रणबीर और आलिया ने कैमरे के सामने राहा का चेहरा नहीं दिखाया. लेकिन पिछले साल वह खुद राहा को पैपराजी के सामने लेकर आए थे.

Leave a Comment