81347A8B DE55 46F0 818F E237702FC029
81347A8B DE55 46F0 818F E237702FC029

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के समीप कंडी से 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत का कारण कंडी संचालक की लापरवाही बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से कंडी संचालक फरार है। सोनप्रयाग कोतवाली में मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार आगरा से विजय कुमार गुप्ता, पत्नी ऋतु गुप्ता, दो बच्चों सहित छह लोगों के साथ एक जुलाई को केदारनाथ यात्रा पर आए थे। गौरीकुंड से ऋतु अपने पांच वर्षीय बेटे शिवा के साथ घोड़े से केदारनाथ रवाना हुई, जबकि पति, उनकी बेटी व दो अन्य लोग पैदल चल रहे थे।

महिला बच्चे के साथ भीमबली में पहुंचकर घोड़े से उतर गई। यहां कुछ देर इंतजार करने के बाद वह बच्चे के साथ धाम की ओर पैदल ही चलने लगी। रामबाड़ा में शिवा ने पैदल चलने में असमर्थता जताई। इसी दौरान केदारनाथ से एक कंडी संचालक नेपाली मजदूर लौट रहा था। महिला ने बच्चे को कंडी से केदारनाथ ले जाने के लिए उससे 2000 रुपए में बात तय कर ली। कंडी संचालक बच्चे को लेकर धाम की ओर चला गया, महिला धीरे- धीरे आगे बढ़ने लगी।

यह भी पढ़े- कर्णप्रयाग- ग्वालदम: पहाड़ी से टूटकर कार पर गिरी चट्टान, दंपत्ति की मौत

इसके बाद लगभग 6:30 बजे लिनचोली में कंडी से किसी बच्चे के गिरने की सूचना मिली।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 200 मीटर गहरी खाई से बच्चे का शव बरामद किया। कुछ देर में बच्चे के माता- पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान शिवा के रूप में हो गई। पुलिस ने उनसे कंडी संचालक के बारे में पूछा तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।

सोनप्रयाग के कोतवाल सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि कंडी संचालक नेपाली मजदूर का नाम पहचान से जुड़ा कोई भी दस्तावेज मृतक बच्चे के माता-पिता के पास नहीं है लेकिन उन्होंने जो हुलिया बताया है उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here