7F0C96E7 4EA1 43D7 88B8 775A13A2E7A2
7F0C96E7 4EA1 43D7 88B8 775A13A2E7A2

Rishikesh: उत्तराखंड के देहरादून जिले से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां अचानक से ऋषिकेश(Rishikesh) सीओ डीसी ढौंडियाल को छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का फोन आया था। फोन पर छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ का एक युवक ऋषिकेश आया हुआ है। और वहाँ से उसने अपने घरवालों को फोन पर सुसाइड करने की बात कई है।

विधायक देवेंद्र यादव ने ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल से कहा कि लड़के के परिजनों को ऋषिकेश पहुंचने में समय लगेगा। इसलिए उन्होंने ऋषिकेश पुलिस से आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनके बेटे की तलाश की जाए। इसके साथ ही परिजनों ने ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल के पास उनके बेटे का मोबाइल नंबर और फोटो भी भेजा।

यह भी पढ़े- CBSE Result 2022: ड्राइवर का बेटा बना कुमाऊं का टॉपर

जब ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने युवक के मोबाइल पर फोन किया तो उसका नम्बर स्विच ऑफ यानी बंद आ रहा था। जिसके चलते पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। डीसी ढौंडियाल ने बिना देरी किए तुरन्त एक टीम का गठन किया और उसे युवक की तलाश में लगा दिया। इसके साथ ही युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर भी लगाया गाया था। मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला समेत आसपास के थाना क्षेत्र को भी युवक की तलाश करने के लिए आदेश दे दिए गए थे। जिसके बाद मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने भी एक टीम का गठन कर युवक की तलाश में लगाया।

कुछ घंटों के बाद मुनिकीरेती थाना पुलिस ने युवक को गंगा घाट से सकुशल बरामद कर लिया। और सीओ की मेहनत रंग लाई। इसके बाद पुलिस द्वारा युवक की काउंसलिंग की गई। इस बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुँचे तो पुलिस ने युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सीओ डीसी ढौंडियाल के इस सफल काम को देख जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने भी खुशी से उनकी पीठ थपथपाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here