उत्तराखंड राज्य में चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) ने कल गुरूवार को हरिद्वार में प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। लेकिन हनुमान चालीसा याद नहीं होने की वजह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोबाइल का सहारा लेना पड़ा।
उत्तराखंड सरकार एक तरफ चार धाम यात्रा को लेकर एक के बाद एक निर्णय ले रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चारधाम यात्रा में अभी तक लगभग 43 श्रदालुओं की मौत हो चुकी है। गुरुवार को AAP पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी का ध्यान चार धाम यात्रा की अव्यवस्थाओं की ओर खींचने के लिए हरिद्वार में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
यह भी पढ़े- 20 श्रद्धालुओं की मौत के बाद उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी
इस दौरान देखा गया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो हनुमान चालीसा जुबानी याद ही नहीं। और फिर उनको मोबाइल का सहारा लेना पड़ा। AAP पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी मोबाइल पर देखकर हनुमान चालीसा पढ़ती हुई नजर आई। AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का ध्यान चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर होना चाहिए था, लेकिन उनका ध्यान इस समय चंपावत उपचुनाव पर है। ऐसे में उनकी सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, ताकि उनका ध्यान थोड़ा चारधाम यात्रा के इंतजामों पर भी जाए।