Himachal Pradesh के कुल्लू जिले में सोमवार के दिन बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि करीब 200 मीटर नीचे एक निजी बस खाई में जा गिरी। निजी बस में कई लोग सवार थे। फिलहाल सूचना आ रही है कि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी बस के अंदर कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं मरने वालों में स्कूली बच्चे भी हैं। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य के लिए तेजी के साथ जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के शैंशर में करीब 200 मीटर नीचे एक निजी बस खाई में जा गिरी। ऐसी सूचना है कि हादसे का शिकार स्कूली बच्चे भी हुए हैं। निजी बस के अंदर शव फंसे हुए हैं। फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। हालांकि जिस तरह से ये एक्सीडेंट हुआ है यह कहा जा सकता है दुर्भाग्यवश अभी मरने वालों की संख्या और बड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ है।
यह भी पढ़े- जुलाई के महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने तारीख और कारण
जैसे ही हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। तभी आनन- फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों को अपने साथ लेकर राहत कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है और हालात का जायजा लिया जा रहा है। घायलों के उचित उपचार के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।