C9A27679 6C74 4B1B B78A 9DD8451EC84C
C9A27679 6C74 4B1B B78A 9DD8451EC84C

केदारनाथ(Kedarnath) धाम में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे की वजह खराब मौसम और अधिक कोहरा बताया जा रहा है।

देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जहां केदारनाथ(Kedarnath) धाम में मंगलवार,18 अक्टूबर को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे की चपेट में आकर पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा केदारनाथ धाम से 2 किमी की दूरी पर स्तिथ गरुड़चट्टी पर हुआ। खराब मौसम का होना हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह माना जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन के बेल कंपनी का है। हेलिकॉप्टर ने मंगलवार की सुबह 11: 25 पर केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही गरुड़चट्टी के पास वह क्रैश हो गया। वहीं इस हादसे के कुछ फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें की हेलिकॉप्टर का मलबा, आग और स्थानीय लोग दिखाई पड़ रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़े- Uttarkashi Avalanche: पर्वतारोहियों को बचाने के लिए गुलमर्ग से आज पहुंचेगी टीम

हादसे की चपेट में आए मृतकों की पहचान पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, कला और पायलट अनिल सिंह के रूप में हुई हैं। इनमें से पूर्वा, कृति, उर्वी गुजरात के हैं, पायलट अनिल महाराष्ट्र के हैं। बाकी तीन तमिलनाडु के हैं।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के संपर्क में है। और हादसे में नुकसान का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here