बरेली में मलूकपुर चौकी अंतर्गत जुगल वाली गली में एक महिला पर उसके ही पति ने एसिड से अटैक कर दिया है। आरोप है कि अटैक से पहले पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। जिसके चलते वह अपने मायके में ही रह रही थी। मंगलवार के दिन पति उसके मायके पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में एसिड से उस पर अटैक कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। तभी आनन-फानन में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर एसएसपी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का हालचाल जाना। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
बता दें कि बरेली के जुगल मोहल्ले की रहने वाली नसरीन की 11 साल पहले खानदान के इसहाक नाम के व्यक्ति से निकाह हुआ था। परिवार के लोगों का कहना है कि 1 महीने पहले नसरीन और पति की छोटी बेटी के इलाज को लेकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद पति ने नसरीन को तलाक दे दिया। तब से वह अपने मायके मे रह रही थी। परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार को पति घर पर आया तो उसके पास एक बोतल में एसिड था। थोड़ी देर बाद उसने एसिड नसरीन के चेहरे पर फेंक दिया था।
यह भी पढ़े- कैसे खुल जाते हैं जूते के फीते: क्या है इसके पीछे का कारण? जानकार हो जाएंगे हैरान
एसिड चेहरे पर पड़ने से नसरीन की चीख निकल गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग वहा पर आ गए। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस चुका है। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी पीड़िता से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।