सेना में भर्ती की नई अग्नीपथ भर्ती योजाना के तहत उत्तराखंड राज्य में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती शुरू होने जा रही है। मुख्य सचिव ने इस बार डीजीपी को भर्ती प्रक्रिया में होने वाली ठगी और लेनदेन की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। भर्ती स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार कैमरों एवं सिविल इंटेलीजेंस आदि के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़े- काशीपुर: बादशाह कैफे में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने छापामार 4 लड़कियां और 5 लड़कों को दबोचा
गुरूवार 7 जुलाई को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में सेना, पुलिस और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिवालय में भर्ती की तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही भर्ती रैली के लिए विभागवार जिम्मेदारियां भी तय कर दी गईं हैं। मुख्य सचिव ने जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी। इस बैठक में एसीएस राधा रतूड़ी, आनंद वर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकि, सचिव विनोद कुमार सुमन आदि मौजूद रहे। वहीं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीएम व अन्य अधिकारी भी जुड़े थे।
- • (19 से 31) अगस्त तक कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए भर्ती होंगी।
- • (20 से 31) अगस्त तक रानीखेत में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और यूएसनगर के युवाओं की भर्ती होगी।
- • (05 से12) सितम्बर तक पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के युवाओं के लिए भर्ती रैली होगी।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते है।