Agra News: यूपी में आगरा के डॉगी क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां पर पत्नी के मायके से न लौटने पर गुस्साए पति ने ससुराल में बम फेंक दिया था। पुलिस ने आज उसे दबोच लिया है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी मायके से नहीं लौट रही थी और उसके घर वाले भी उसे भेजने को राजी नहीं थे। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था, तभी से वह फरार हो गया था आज पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रहने वाले रवि सिंह की शादी थाना डौकी के झारपुर क्षेत्र निवासी लाखन सिंह की पुत्री आशा के साथ हुई थी। किसी बात को लेकर आशा पिछले 1 साल से अपने मायके में रह रही थी, हालांकि रवि लगातार अपने ससुराली जनों पर आशा को भेजने का दबाव बनाता था, लेकिन आशा अपनी मर्जी से ही अपने मायके में रह रही थी।
यह भी पढ़े- आगरा: बिना अनुमति के पढ़ी सड़क पर नमाज, हो गया 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज Agra News
पत्नी के वापस न लौटने पर पति काफी परेशान हो गया और उसने देसी बम अपनी ससुराल में फेंक दिया। उस बम के धमाके से पूरे मकान में दरार आ गई और सामान पूरी तरीके से नष्ट हो गया। इतना ही नहीं मकान के दरवाजे के भी परखच्चे उड़ गए थे। गनीमत यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई थी। तभी से रवि फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।