अगर आप भी airtel sim का इस्तेमाल करते है और आपको आपका नंबर ज्ञात नहीं है या फिर आप उसे भूल गए है तो घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीक़ों से अवगत कराएँगे जिससे आप सभी एक झटके में जान जाएँगे की airtel ka number kaise nikale.
क्या है Airtel Sim ?
Airtel Sim एक ग्राहक पहचान मॉड्यूल कार्ड है। जिसे एक दूरसंचार कंपनी AIRTEL द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक छोटा सिम कार्ड है जिसे आप एयरटेल के नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए अपने मोबाइल फोन में डालते हैं। और फिर इसके ज़रिए आप कई भी कॉल कर सकते हैं, संदेश भेज सकते हैं और साथ ही मोबाइल डेटा सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। सिम कार्ड में आपका फ़ोन नंबर, खाता जानकारी और आपके डिवाइस के लिए सेलुलर नेटवर्क के साथ संचार करने के लिए आवश्यक अन्य प्रासंगिक डेटा होता है।
नंबर याद ना रहने पर होने वाली समस्याएँ-
- Recharge करने में समस्या।
- किसी के साथ नंबर साझा करने में समस्या।
अक्सर ऐसा होता है की हम अपना फोन नंबर भूल जाते है, या जब भी कोई नई सिम कार्ड लेते है तो उसका नंबर याद रखना शुरुआत में थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन अब घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है। आइए विस्तार से जानते है की Airtel Ka Number Kaise Nikale –
Airtel Thanks App के जरिए
- आना पहले आप सभी अपने मोबाइल के Playstore पर जाए।
- Playstore में जाकर Airtel Thanks App को सर्च करें और फिर उसे इनस्टॉल करें।
- ऐप को इनस्टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और अपना अकाउंट उसमे verify कीजिए।
- इतना सब कर लेने के बाद, अब आप आसानी से इस ऐप की मदद से अपना एयरटेल का नंबर जान सकते है।
Customer Care के जरिए
अपने मोबाइल स्क्रीन पर जाए और डायल करें “121”. यह एयरटेल के Customer Care का नंबर है। इस पर कॉल करके भी आप अपना एयरटेल का नंबर जान सकते है।
WhatsApp के जरिए
अगर आप WhatsApp यूजर है तो आप और भी आसानी से अपना एयरटेल नंबर जान सकते है।
- अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप को ओपन कीजिए।
- सबसे ऊपर राइट साइड पर मौजूद 3 Dots के आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कई सारे ऑप्शंस खुल गए होंगे। जिनमे से आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप डायरेक्ट अपनी whatsapp प्रोफाइल पर पहुँच जाएंगे जहां आपका मोबाइल नंबर भी मौजूद होगा।
USSD Code के जरिए
अपने एयरटेल नंबर को चेक करने तथा उसका पता लगाने के लिए आप 3 USSD का इस्तेमाल कर सकतें है। जो की निम्नलिखित है-
- पहला- *282#
- दूसरा- 1219#
- तीसरा- 1212#
Read More-
सालों से Army की CSD में बिकने वाला Charlene Perfume