Ajab Gajab News: आपने चोरी की तमाम तरह की घटनाएं तो सुनी ही होंगी। लेकिन आज हम आपको जिस घटना से अवगत कराने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप चोर पर ही अपना दिल हार बैठेंगे। यह घटना अमेरिका के टेक्सस राज्य से सामने आई है। जहां एक चोर किसी के घर से घास काटने वाली मशीन चुरा ले गया। टेक्सस के एक रिमोट इलाके में मार्कस हबार्ड नाम का चोर एक घर से घास काटने वाली मशीन चुरा ले गया। चोरी की इस घटना में सबसे दिलचस्प बात यह है कि मशीन चुराने से पहले चोर ने मकान मालिक के लॉन की घास काटकर उसे साफ-सुथरा कर दिया था।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। सीसीटीवी फुटेज को जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि चोर ने पहले तो मालिक के पूरे लॉन की घास काटी। और इसके बाद वह कटिंग मशीन को चुरा ले गया। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चोर कटिंग मशीन से गार्डेन की घास बराबर करता हुआ साफ़-साफ़ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े- Viral Video: झील के पास वीडियो शूट करने गई लड़की के साथ हुआ अजीब हादसा, देखें वीडियो
इस Ajab Gajab मामले में पुलिस का कहना है की शायद ऐसा करके वह चेक कर रहा होगा कि कटिंग मशीन सही तरह से काम करती है या नहीं। पुलिस के अनुसार, जब उसे तसल्ली हुई होगी कि मशीन सही तरह से काम करती है, तब वह उसे अपने साथ लेकर चला गया।
वहीं पुलिस द्वारा जब इस घटना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखा गया तो उसके बाद लोगों ने चोर की इस अनोखी हरकत पर जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि यदि कोई चोर को जानता है तो प्लीज उसे मेरे घर भेज दे। मैं उसे अपना लॉनमोअर दे दूंगा, बस वो मेरे घर की लॉन की घास काट दे। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने लिखा कि चोर काफ़ी मेहनती लग रहा है।