F0DED62C F46E 467C 9E73 2307AB0347C3
F0DED62C F46E 467C 9E73 2307AB0347C3

दुनिया भर के कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस मिलने के बाद से उत्तराखंड राज्य में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी अस्पतालों को ओपीडी में आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ ही लक्षण दिखने पर तत्काल उच्च स्तर पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी में प्राइवेट अस्पतालों को भी मंकीपॉक्स के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं।

प्राइवेट अस्पताल वालों से कहा गया है कि किसी भी मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर इसकी जानकारी जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को तुरन्त सूचित करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम को भी विदेश से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रभावित देशों से आने वाले लोगों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र निवासी शिवाजी साइकिल से पहुंचे केदारनाथ

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन देशों में मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं वहां से यदि कोई आता है तो उन लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। लक्षण दिखने पर आइसोलेट किया जाएगा और साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए पुणे की वायरोलॉजी में भेजा जाएगा। डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट ने इस संदर्भ में सभी सीएमओ व सीएमएस को निर्देश भेज दिए हैं।

बता दें कि मंकीपॉक्स का वायरस दुनिया के 20 देशों में अपने पांव पसार चुका है। अफ्रीकी देशों में पाई जाने वाली यह बीमारी यूरोप के साथ ही कई और देशों में भी पहुंच गई है। इसे देखते हुए WHO और केंद्र सरकार भी अलर्ट और एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। इस बीमारी में बुखार, शरीर में दर्द और थकान के लक्षण दिखाई देते हैं। उसके बाद दूसरे स्टेज में मरीज की त्वचा पर गांठ दिखनी शुरू होती है। तीसरी स्टेज में हाथों, पैरों, चेहरे, मुंह या प्राइवेट पार्ट्स पर चकत्ते बनने लगते हैं। गंभीर होने पर दाने और चकत्ते बड़े हो जाते हैं और उनमें मवाद भरना शुरू हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here