आलिया भट्ट बॉलीवुड की प्रथम श्रेणी की अदाकाराओं में से एक हैं। 2 महीने पहले उन्होंने चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर संग फेरे लिए हैं। शादी से पहले उनका रिलेशनशिप रणबीर कपूर के साथ लंबे वक़्त से चल रहा था। वह आजकल अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं। 2 दिन पहले अपने सोशल मीडिया से आलिया ने एक फ़ोटो के ज़रिए अपने प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस को दी। तभी से बधाइयों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। लोगों की बधाइयों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी है।
कुछ देर बाद आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम में दोबारा हलचल हुई और उन्होंने अपनी डीपी बदल ली। बताया जा रहा है यह वही फ़ोटो है जिसमें रणबीर कपूर ने पहली बार आलिया को प्रोपोज़ किया था। गौर से देखें तो इस फ़ोटो में रणवीर के हाथ में रिंग भी नज़र आ रही है।
आलिया की सास नीतू ने यह फ़ोटो उन्हें प्रेग्नेंसी की बधाई देने के लिए पोस्ट किया था। जिसका कैप्शन “ईश्वर कृपा करे” था। आलिया ने इस पर कमेंट करते हुए कहा मेरी “फेवरिट तस्वीर”।
यह भी पढ़े- शादी के 2 माह बाद ही आलिया हुई प्रेग्नेंट
फैंस के लिए भी यह स्पेशल मूमेंट था। रणबीर- आलिया ने अपने प्रपोजल वाली तस्वीर आज तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की। इनके रिलेशन की शुरुआत से ही फैन्स इस फ़ोटो का इंतज़ार कर रहे थे।
आलिया की आखिरी फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित Gangoobai थी । जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। रणबीर और आलिया, अयान मुखर्जी की 9 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ब्रहमास्त्र में साथ नज़र आएंगे। यह फ़िल्म रणबीर और आलिया के अलावा अपने वी एफ एक्स को लेकर चर्चा में है। विश्व स्तरीय वी एफ एक्स वाली इस फ़िल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।