77CD1DD9 C3A2 4C78 B56F D3A836D92431
77CD1DD9 C3A2 4C78 B56F D3A836D92431

रणवीर और आलिया 2 माह पहले ही शादी के बन्धन में बंधे और उन्होंने अपने परिवार व प्रशंसकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी। आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिये अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तभी से फैंस की बधाईयों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पोस्ट में आलिया ने अस्पताल के बेड पर लेटी 2 तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा “हमारा बेबी जल्द आ रहा है” दिया।

सेलिब्रिटीज़ के आ रहे रिएक्शन

ननद रिद्धमा कपूर ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की। राशी खन्ना ने बधाई दी। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘बधाई! हनी, बहुत खुशी हुई।’ मौनी रॉय ने लिखा, ‘ऊं नम: शिवाए, दिल से बहुत खुशी हुई।’ मां सोनी राजदान ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई मम्मा और पापा शेर।’ करण जौहर ने भी खुशी जाहिर की कि उनका दिल धुक-धुक कर रहा है। इसके अलावा अनुष्का शर्मा,रकुल प्रीत सिंह ने भी खुशी ज़ाहिर की।

यह भी पढ़े- रफ्तार और कोमल बोहरा, शादी के 6 साल बाद अब ले रहे हैं तलाक

मेगा बजट फिल्म ब्रहमास्त्र में नज़र आएँगे दोनों

वहीं बात की जाए रणवीर और आलिया की फिल्मों की तो वे अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रहमास्त्र में नज़र आएंगे। ब्रहमास्त्र ट्रेलर के आते ही अपने वी एफ एक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वह फ़िल्म के एक गाने “केसरिया तेरा इश्क़ है पिया” का टीज़र आया है जो सोशल मीडिया पर आते ही हिट हो गया। टीजर में रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री को खूबसूरत तरीके से दिखाया है। यूट्यूब पर अपलोड गीत के टीज़र का कमेंट बॉक्स को देखर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को किस हद तक पूरे गाने का इंतज़ार है। आलिया की प्रेगनेंसी की खबर के आते ही दर्शकों में इस फ़िल्म के लिए उत्साह और ज़्यादा बढ़ गया है आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब नज़र आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here