69B53BAC 39A7 4A3E 9A82 1E3F10F620A9
69B53BAC 39A7 4A3E 9A82 1E3F10F620A9

अलीगढ़: जिले के थाना बरला के गांव नगरिया खैराबाद में दहेज लोभियों ने महिला को पंखे से फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को उतरवाया। वहीं मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली अतरौली के मोहल्ला सरायवली के सहाब सिंह ने दी तहरीर में बताया कि उसकी नातिन आशा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व बरला के गांव नगरिया खैराबाद में नरेश पुत्र हरिओम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ लाखों रूपये का दहेज देकर की थी। कुछ दिनों बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और नातिन के साथ मारपीट करते थे।

यह भी पढ़े- शिवपाल सिंह यादव का बड़ा ऐलान, आजम खान के साथ मिलकर जल्द होगा नए मोर्चे पर फैसला

कई बार समझाने पर भी वह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। गुरूवार की शाम ससुर नैम सिंह, सास राम प्यारी, पति नरेश, ननद वंदना कुमारी, देवर अजय कुमार, डाक्टर पुष्पेंद्र लोधी ने बंद कमरे में पहले उसको पीटा। फिर बाद में पंखे से लटकाकर धोती का फंदा गले में डालकर हत्या कर दी।

सूचना पर वह पहुंचे और पुलिस को फोन से अवगत कराया। एसओ घनश्याम सिंह ने बताया कि तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here