9EBD874C 204F 4461 A1FB D6A74A7B5069
9EBD874C 204F 4461 A1FB D6A74A7B5069

बेस अस्पताल परिसर अल्मोड़ा की रहने वाली एक नर्स ने अपनी ही बहू पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी तीन महीने की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसकी जान लेने की कोशिश भी की है। आरोप है कि उनकी बहू नशे के लिए ढाई लाख रुपये की मांग कर रही थी। पैसे नहीं मिलने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने बहू के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि नर्स स्नेहलता बेस अस्पताल में अपने परिवार के साथ रहती है। उनके परिवार के अंदर बेटा, बहू और तीन महीने की पोती है। स्नेहलता ने आरोप लगाया है कि बुधवार की देर शाम उनकी बहू पार्वती दीक्षित उर्फ कशिश ने अपनी मासूम बेटी की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने बच्ची का गला तक दबा दिया और जान से मारने की कोशिश की। पति शिवम और सास ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और पार्वती को गिरफ्तार कर लिया। स्नेहलता ने आरोप लगाया है कि वह ढाई लाख रुपये की मांग कर रही थी। पैसे नहीं मिलने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रही थी। स्नेहलता का यह आरोप है कि बहू पार्वती नशे का अधिक सेवन करती है।

यह भी पढ़े- रामनगर: ढेला नदी में बही पटियाला से आए पर्यटकों की कार, नौ की मौत, एक घायल

बृहस्पतिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन के केंद्र समन्वय ईश्वर सिंह मेहरा, संतोष जोशी, कृति बिष्ट ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया। बच्ची को शिशु सदन बख में संरक्षण के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने स्नेहलता के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वही इस मामले मे विमल प्रसाद, सीओ पुलिस अल्मोड़ा ने बताया है कि मां की ओर से अपनी मासूम बेटी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से उसकी जान बचाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here