34C567F7 2F23 4D2F A94F 5DEEDD5A0AA1
34C567F7 2F23 4D2F A94F 5DEEDD5A0AA1

अजब गजब समाचार: यूपी में बागपत से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक युवक अपनी बीवी के खर्चे नहीं उठा पा रहा था। तभी उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। वह बीवी के खर्चे पूरे करने के लिए अब ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने लगा। बता दें दिल्ली सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग पर चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले युवक को रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने बताया कि बीवी के खर्चे पूरे करने के लिए मोबाइल चोरी किया करता था। वहीं पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइलों को भी उसके पास से बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े- पति बना हैवान: झगड़ों से हो गया था परेशान, पत्नी को लगाया करंट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर एक युवक भीड़ जादा होने पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले चोर को रेलवे पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर बड़ौत चतुर सिंह के अनुसार चोरी की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर एक टीम गठित की गई थी। बड़ौत रेलवे स्टेशन पर की जा रही चेकिंग के दौरान इस चोर को दबोच लिया गया। दबोचा गया शातिर चोर तालीम पुत्र मोमिन, भडल थाना दोघट में रहता है। पकड़े गए चोर के पास से 25000 कीमत का एक तथा 45000 कीमत के अन्य तीन मोबाइल मौके से बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर चतुर सिंह ने बताया कि इसकी 2 माह पहले ही शादी हुई थी। यह एक ईंट भट्टे पर कार्य करता है और अपनी बीवी के महंगे खर्चे पूरे करने के लिए इन वारदातों को अंजाम देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here