FCD53DDD 57DA 47D5 8D3F C4B2980867DD
FCD53DDD 57DA 47D5 8D3F C4B2980867DD

पूरी दुनिया को अपनी अदाओं से दीवाना करने वाली अमीषा पटेल भले ही बॉलीवुड फिल्मों से दूर हों मगर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं व लगातार नई तस्वीरें और वीडियो डालकर फैंस को खुश रखती हैं। अमीषा ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरों से फैंस को चकित कर दिया है। ब्लैक कलर की बिकिनी पहन जो उन्होंने फोटो डाले हैं उन्हें देखकर हर कोई हैरान है।

अमीषा अपनी नई तस्वीरों में ब्लैक कलर की डिजाइनर बिकनी में पूल किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक बिकिनी संग उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड एवं ग्लोइंग रखा है। ट्रेंडी नेकपीस और हूप्स इयररिंग्स अमीषा के लुक को खूबसूरत बना रहे हैं। व उनके सनग्लासेस उनके लुक में स्वैग एड कर रहे हैं। एक्ट्रेस बिकिनी में कमाल के पोज दे रही हैं, व कमेंट बॉक्स देख कर पता चलता है कि इन तस्वीरों के जरिए वे फैंस का दिल जीतने में सफल साबित हुईं है। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते करते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़े- Ek Villain 2: तेरी गलियां रिटर्न्स ने मचाई धूम, आते ही छा गया

अभिनेत्री अमीषा पटेल रितिक रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से सबकी चहेती बन गईं थीं। उस फिल्म में उनकी मासूमियत को देख कर हर कोई कायल हो गया था। फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई व उसके बाद अमीषा ने तमाम फिल्में की उनमें से अधिकतर सुपरहिट थीं। लेकिन अब लंबे समय से वह फिल्मों से दूर हैं। पर अपने सिजलिंग अंदाज को लेकर चर्चा में वह अक्सर बनी रहती हैं।

हाल ही में उनका यह अवतार फैंस को काफ़ी क्रेजी कर रहा है। बात की जाए उनकी आने वाली फिल्मों की तो वह उस समय की हिट फिल्म सनी देओल स्टारर ‘गदर एक प्रेम कथा’ के सीक्वल ‘गदर 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए वह काफी चर्चा भी बटोर रही हैं व फैंस को भी अमीषा की मासूमियत बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here