CHARDHAM YATRA 2 min
CHARDHAM YATRA 2 min

उत्तराखंड: चार धाम यात्रा की तैयारी फिलहाल जोरों पर है आगामी 3 मई से गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। यमुनोत्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को यानी अक्षय तृतीय पर वही केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे।

वहीं इस बार उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट की ओर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए चार धाम कंट्रोल रूम में कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं आपको बता दें कि यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है, और सभी जरूरी जानकारी जैसे मौसम से लेकर या फिर यात्रा मार्गो की जानकारी इन नंबरों पर उपलब्ध कराई जाएगी यह सेवा पर्यटन विभाग की ओर से यात्रियों के लिए शुरू की गई है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया “प्रधानमंत्री संग्रहालय” का उद्घाटन, खरीदा पहला टिकट

यूटीडीबी के डिप्टी डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 या 0135-1364 (अन्य प्रदेशों के लिए) व चारधाम कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2559898, 0135-2552627 30135 3520100 पर हर वक्त कर्मचारी मौजूद रहेंगे. जिनके जरिए यात्री या पर्यटक रजिस्ट्रेशन, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, ऑनलाइन बुकिंग और हेलीकॉप्टर सेवा की इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।

वही चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए और उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके अलावा तीर्थयात्री किसी भी जानकारी के लिए पर https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं

  1. तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
  2. सत्यापन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  3. तीर्थ यात्रियों के वाहनों की सुरक्षा के लिए आसानी से ट्रैक किए जा सकेंगे वाहन।
  4. वाहनों की सुरक्षा के लिए यात्रियों को क्यूआर कोड रिस्ट बैंड दिया जाएगा।
  5. क्यू आर कोड रिस्ट बैंड को धामों में स्कैन किया जाएगा।
  6. वही इस क्यू आर कोड रिस्ट बैंड से यह भी पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here