Army Recruitment 2022: Indian Army में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। Indian Army ने 10वीं और 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसमें साउदर्न कमांड मुख्यालय ने Group C के पदों पर नियुक्ति के लिए सफाईवाला, ड्राइवर, लोअर डिवीजन Clerk जैसे पदों पर अधिसूचना आमंत्रित की है। तो इंतजार किस बात का है, जल्द से जल्द आवेदन करें।
यह भी पढ़े- NTA Announced UGC NET 2022 date: इंतज़ार ख़त्म NTA ने जारी किए यूजीसी नेट परीक्षा शिड्यूल
Indian Army Group C भर्ती 2022 के लिए योग्य और इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी Indian Army द्वारा निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से Offline आवेदन 14 जून 2022 तक कर सकते हैं। Indian Army में अपनी सेवा देने का सपना देख रहे 10वीं 12वीं पास होनहार अभ्यार्थी जल्द से जल्द आज से ही आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Indian Army Bharti से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में देख सकते है।
Army Recruitment 2022 के सभी पदो के नाम:
- संस्था – Indian Army
- पदों का नाम – सफाईवाला, ड्राइवर, लोअर डिवीजन क्लर्क
- पदों की संख्या – 58 है
- योग्यता – दसवीं / 12वीं पास
- उम्र की सीमा – 18 से 25
- वेतन – 25500 रुपया महीना
- नौकरी का स्थान – भारत
- आवेदन शुल्क – निशुल्क
- आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन
- चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट
- प्रारंभ तिथि – 01/05/2022
- Last Date – 14/06/2022
- विभागीय Website – joinindianarmy.nic.in हैं
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म डाक के माध्यम से विभाग द्वारा निर्धारित पते कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल पुणे पर Post Office के माध्यम से भेज देना होगा। इसके साथ ही आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी बनवाना होगा जो आवेदन फार्म के साथ लिफाफे में भेजना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो भेजना अनिवार्य है।