AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए सूरत में एक जनसभा की है। जनसभा के दौरान ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मोदी का मुकाबला सिर्फ मैं कर सकता हूं, राहुल गांधी नहीं।”
ओवैसी ने BJP और RSS पर भी निशाना साधते हुए कहा कि BJP और संघ को हर मस्जिद के नीचे मंदिर नजर आता है। क्योंकि वह भारत के मुसलमानों को हमेशा मुगलों से जोड़कर देखते हैं। दावा करने को तो मैं भी कह सकता हूं कि मोदी जहां रहते हैं, उसके नीचे मस्जिद है, क्या उसकी भी खुदाई की जाएगी?
यह भी पढ़े- कर्नल अजय कोठियाल: पार्टी से दिया इस्तीफा, AAP को बड़ा झटका
आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान किराएदार नहीं है, हिस्सेदार है। लोग हमें मुगलों से जोड़ते हैं, लेकिन हमारा मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है। ज्ञानवापी मस्जिद आपकी नहीं है, बाबरी मस्जिद चली गई तो क्या ज्ञानव्यापी को भी जाने देंगे? इसके साथ ही ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों से मस्जिदों को आबाद करने की शपथ लेने को भी कहा।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि छोड़ दीजिए उस कांग्रेस पार्टी को जिसका भारत से वजूद खत्म होता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी अब BJP और मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। अगर कोई जानता है कि कैसे BJP को रोका जाए तो उसका नाम असदुद्दीन ओवैसी और मजलिस है।