यूपी के औरैया जिले में फर्जीवाड़े का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवती जीवित पिता को मृत दिखाकर डेढ़ साल तक सरकारी नौकरी कर वेतन लेती रही। पिता को मृतक दिखा फर्जी नियुक्ति पाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब एक वर्ष पूर्व इस फर्जी नियुक्ति मामले में सीएचसी अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज कराई थी। अब जांच के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यूपी के औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में अपने पिता को मृतक दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सीएचसी ऐरवाकटरा में युवती की नौकरी लगी। करीब डेढ़ वर्ष तक वेतन लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगी। जिसके बाद ऐरवाकटरा सीएचसी अधीक्षक मोहित कुमार ने आरोपिनी दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह निवासी नगला रामसहाय जनपद मैनपुरी के खिलाफ वर्ष 2021 में ऐरवाकटरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़े- Kanpur News: शादी के बाद, 6 दिन भी नहीं टिक पाया फेसबुक के 10 साल का प्यार, भटक रही युवती
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे फर्जी दस्तावेजों के सहारे नियुक्त पाने के मामले में वांछित चल रही युवती दीपशिखा पुत्री रघुवीर सिंह को उपनिरीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने कांस्टेबल गंगासागर व महिला होमगार्ड शीला देवी के साथ छिबरामऊ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा।
वहीं चिकित्साधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपशिखा ने अपने पिता के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी कर रही थी और वेतन भी उठा रही थी। आरोपी दीपशिखा X-Ray सहायिका के रूप में एरवाकटरा अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी। जांच के उपरान्त वर्ष 2021 में इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।