E44EECA2 2090 4CED B28D F69145B4FDA4
E44EECA2 2090 4CED B28D F69145B4FDA4

बालिका वधु की आनन्दी को शायद ही कोई होगा जो न पहचानता हो। कलर्स के सबसे चर्चित सीरियलों में से एक बालिका वधु की आनंदी घर घर पहचानी जाती हैं। आनन्दी का रियल नाम अविका कौर है। अविका का आज जन्मदिन भी है। अविका ने बतौर एक्टर बालिका वधु धारावहिक से अपने कैरियर की शुरुआत की व उन्हें अपने पहले सीरियल ने ही घर घर में पहचान दिला दी।

छोटी सी उम्र में अविका ने खूब नाम कमाया। वह अब टेलीविजन के अलावा तेलुगु इंडस्ट्री का भी चर्चित नाम बन गईं हैं। ऐसे में सूत्रों से खबर मिली है कि वे जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं। रिपोर्टस के मुताबिक वे महेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनने वाली फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

अविका आज अपना अपना 25 वां बर्थ डे मना रही हैं । टीवी पर एक आदर्श लड़की की छवि बनाने वाली अविका अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटग्राम पर चर्चा में बनी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। बालिका वधु के अलावा टीवी पर वे ससुराल सिमर का में सेकंड लीड रोल में नज़र आईं व वे खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा, लाडो वीर पुर की मर्दानी सीरियल में भी नज़र आ चुकी हैं। फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। व उनके फोटोज़ के कमेंट बॉक्स में डेब्यू से जुड़े लगातार कमेंट करते रहते हैं। अविका भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़तीं और उन कमेंट्स का रिप्लाई भी देती रहतीं हैं ।

यह भी पढ़े- प्रेग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया हिलाने वाली आलिया भट्ट ने अपनी डीपी बदली

वहीं बात की जाए उनकी पर्सनल लाइफ की तो अविका मिलिंद चांदवानी के साथ ओपन रिलेशनशिप में हैं। वे मिलिंद के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं । हाल ही मैं उन्होंने अपनी दूसरी रिलेशनशिप एनिवर्सरी मनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here