15F6D6A8 B121 4B4D B668 8965E5C6BA7C
15F6D6A8 B121 4B4D B668 8965E5C6BA7C

पिछले ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर आजम खान की जमानत पर फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक प्रमाण पत्र देकर कुछ तत्व और दिए जाने की बात के बाद इस मामले की सुनवाई अब 4 मई को होगी। आजम खान पर दर्ज 72 मामलों में से 71 में आजम खान को जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़े- UP NEWS: अब दुर्घटना के दौरान मिलेगी तत्काल इलाज की सुविधा

बता दें कि ढाई साल से जेल में बंद आजम खान की इस बार भी ईद जेल में ही मनेगी। शत्रु संपत्ति मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन गुरुवार को राज्य सरकार ने कुछ अन्य तथ्य पेश करने के लिए अर्जी दाखिल कर समय मांग लिया है। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए चार मई की तारीख लगा दी। आजम खान पर 2019 में 250 बीघा शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप लगा था। इसे लेकर अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।

अब तक 72 में से 71 केसों में मामलों में मिल चुकी है जमानत:

2019 में सांसद बनने के बाद आजम खान के खिलाफ कुल 72 मामले दर्ज हुए थे। इनमें से 71 में उन्हें जमानत मिल चुकी है। अब केवल शत्रु सम्पत्ति का मामला रह गया है। इस मामले में गत चार दिसंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित कर लिया था। इसी मामले में राज्य सरकार ने अर्जी दाखिल कर कुछ और तथ्य पेश करने की मोहलत मांगी है। मुक़दमें के वादी और भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बयान दिया था कि शत्रु संपत्ति का यह मामला है। 250 बीघा जमीन जो शत्रु सम्पती की थी उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here