उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पर अनाज मंडी धर्मकांटे के पास ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। और पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त शिक्षक उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष होने के साथ ही संस्कार भारती, पर्वतीय महासभा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़े- अल्मोड़ा: नशेड़ी मां ने अपनी ही मासूम बेटी की जान लेने का किया प्रयास
बता दें कि बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक व जन शिक्षा समिति के महामंत्री लीलाधर पंतौला स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अनाज मंडी धर्मकांटे के सामने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार लीलाधर पंतौला (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को ई-रिक्शा से इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल सेवानिवृत्त शिक्षक पंतौला को मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान अस्पताल पहुंची सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी उमा पंतौला सुधबुध खो बैठीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, हरीश सक्सेना, पूरन जोशी, रमेश मित्तल, अमित चौहान, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह, धीरज, एनबी सिंह सहित अन्य कई शिक्षको ने वहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक लीलाधर पंतौला संस्कार भारती, पर्वतीय महासभा, माध्यमिक शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए थे। उनका एक पुत्र और एक पुत्री है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।