उत्तराखंड के बाजपुर में कंबाइन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को कब्जे में ले लिया। लेकिन, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस ने परिजनो को काफी समझाया तब जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को राजू (15) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव थापक नगला, अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव मडैया हट्टू और बलदेव सिंह (15) पुत्र बंता सिंह निवासी गांव मडैया हट्टू बाइक से जा रहे थे। इसी बीच गांव की ही लिंक रोड पर कंबाइन से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।
यह भी पढ़े- काशीपुर: बादशाह कैफे में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने छापामार 4 लड़कियां और 5 लड़कों को दबोचा
तीनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजू और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बलदेव सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में बलदेव सिंह ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। परिजन अस्पताल से बिना किसी कार्रवाई के शवों को घर ले गए।
सूचना पर केलाखेड़ा थाना प्रभारी बीसी जोशी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार और पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराते हुए ढाढ़स बंधाया। जद्दोजहद के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
किशोरों की मौत से शोक में डूबा पूरा गांव
बाजपुर में हुए इस सड़क हादसे में हुई तीन किशोरों की मौत की सूचना जैसे ही गांव थापक नगला और मडैया हट्टू पहुंची तो गांव वाले शोक में डूब गए। तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों किशोर गांव हरिपुरा हरसान स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र थे।