Screenshot 2022 06 17 13 59 05 43 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914
Screenshot 2022 06 17 13 59 05 43 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

उत्तर प्रदेश के बाँदा से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल पर गेम खेलना इस समय जानलेवा साबित हो रहा है। बच्चे दिन-रात मोबाइल गेम में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि वह खाना-पीना तक भूल जाते हैं। मोबाइल गेम के चक्कर में आए दिन बच्चों में झगड़े होते हैं। ताजा घटना उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा की है। जहां मोबाइल गेम को खेलने के झगड़े में 10 वर्षीय बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना अतर्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम लगभग 4:00 बजे हुई। कस्बे के मोहल्ले सिविल लाइन में रहने वाले पूरन वर्मा की 10 वर्षीय बेटी मोबाइल में गेम खेल रही थी। तभी वहां बड़ा भाई आया और वह खुद गेम खेलने के लिए फोन छीनने लगा। इसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा होने लगा। जिसके बाद भाई ने बहन से मोबाइल छीन लिया और खुद गेम खेलने में व्यस्त हो गया। इसके बाद बहन गुस्से में कमरे में गई और मां की साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े–साइकिल से केदारनाथ पहुंचकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

इस बीच किचन में खाना बना रही बड़ी बहन कमरे में पहुंची और बहन को फांसी में लटकता देख सबको सूचना दी। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के भय से आनन-फानन में ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया बड़ी बहन के मुताबिक घटना के समय मां बाजार गई थी और पिता ड्राइवरी करते हैं, इसलिए वह भी घर के बाहर थे। घटना के बाद मां और पिता दोनों पहुंचे। बहन पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी। उधर इस घटना के बारे में थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि इस बारे में पुलिस को किसी ने भी कोई सूचना नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here