238F9FD9 B895 43F0 8F82 62440EE0E1CB
238F9FD9 B895 43F0 8F82 62440EE0E1CB

भारत एक विविधताओं वाला देश है। इन्ही विविधताओं के साथ यहाँ कई पर्व और त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाए जाते हैं। इन पर्वों और त्योहारों के उपलक्ष में देश भर में कई तरह की छुट्टियां भी रहती हैं। अलग-अलग विभागों और क्षेत्रों के हिसाब से भी छुट्टियां होती हैं। जिसके कारण कई बार कई तरह के काम लगों के कुछ दिन के लिए अटक जाते हैं। त्योहारों की वजह से या अन्य कारणों की वजह से कई बार लंबी छुट्टियां भी हो जाती है। ऐसे में कुछ ज़रूरी काम भी रह जाते हैं। जैसे कि बैंक में सभी लोगों को कभी न कभी तो काम होता ही है, लेकिन जब बैंक की छुटियाँ बीच में आ जाए तो काफी मुश्किल हो जाती है। इसलिए अगर हमें बैंक में आमतौर पर काम रहता है तो बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए।

यह भी पढ़े- Udaipur Murder Case: टेलर की हत्या के बाद परिवार की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने जुटाए एक करोड़ रुपये 

आपको बता दें की, बैंक की छुट्टियों की एक लिस्ट हर महीने जारी की जाती है। जिसके ज़रिए यह पता चल जाता है कि महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। इन छुट्टियों की जानकारी पहले ही मिल जाने पर आम लोगों को यह फायदा होता है की वे अपने काम को पहले ही निपटा लेते हैं। जुलाई शुरू हो गई है। इसी के साथ नया महीना शुरू हो गया है। अब बैंक की छुट्टी की बात करें तो इस महीने कुल 14 छुट्टियां हैं बैंक की। यानि की इस महीने बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। तो ऐसे में अगर आपके कोई बैंक से जुड़े काम हैं तो उन्हें समय से निपटा लेने में ही फायदा है।

जाने किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगे:
1- 1 जुलाई को रथ यात्रा के कारण भुवननेश्वर और इंफाल में Bank बंद रहे।
2- अब 3 जुलाई को रविवार है, साप्ताहिक अवकाश है। इसीलिए बैंक इस दिन भी बंद रहेंगे।
3- खर्ची पूजा के कारण अगरतला में 7 जुलाई को बैंक में छुट्टी रहेगी।
4- इसके बाद 9 और 10 जुलाई को देश भर में बैंकों का अवकाश रहेगा। 9 जुलाई को महीने का दूसरे शनिवार है और ईद-उल-अधा (बकरीद) है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। जबकि 10 जुलाई को रविवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी।
5- ईज-उल-अजा के मौके पर 11 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
6- 13 जुलाई को भानू जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद होंगे।
7- 14 जुलाई को बेन डिएनखलाम के कारण शिलांग में अवकाश रहेगा।
8- हरेला के कारण 16 जुलाई को देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
9- रविवार होने के कारण 17 जुलाई को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
10- 23 जुलाई को भी देश भर में बैंक में छुट्टी रहेगी क्यूंकि महीने का चौथा शनिवार है।
11- 24 जुलाई को रविवार है तो इस दिन भी देश भर में छुट्टी रहेगी।
12- 26 जुलाई को केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक का अवकाश है।
13- 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here