3D5E9E5A 471E 422A 870B B93F016264A2
3D5E9E5A 471E 422A 870B B93F016264A2

आज से August माह शुरू हो गया है। इस माह अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम हो तो इस खबर को पूरा पढ़े। अपने घर से बैंक के लिए निकलने से पहले इस माह की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरुर चेक कर ले। क्योंकि August के महीने में आधे से ज़्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे है। जैसे रक्षाबंधन, मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्र दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी। आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर को देखा जाए तो अगस्त माह में महज 13 दिन ही बैंक का काम- काज चलेगा। और इसके साथ ही 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त माह में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है। इस माह में त्योहारों की छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार के साप्ताहिक अवकाश को शामिल करें तो पूरे 18 दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

इस त्योहारी महीने में भले ही बैंक में आधे से ज्यादा दिन अवकाश रहेगा। लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े कोई भी जरुरी काम को ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस माह के सभी दिन उपबल्ध रहेगी।

इस महीने में इन तारीखों पर बैंक बंद:

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़े- Nirmala Mishra: मशहूर बंगाली सिंगर का हुआ निधन

16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here