बैराज चीला मार्ग पर गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत बैराज चीला मोटर मार्ग पर कुनांऊ के समीप एक जीएमओयू की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस चालक, परिचालक समेत 28 यात्री सवार थे। वहीं बस में बैठे यात्रियों में से सात यात्रियों को हल्की चोट आई है।
प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को एम्स, एसपीएस राजकीय राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्यो की ओर रवाना किया गया। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम जीएमओयू की एक बस करीब 28 यात्रियों को लेकर बैराज चीला मोटर मार्ग से हरिद्वार की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़े- पिथौरागढ़: माँ ने जन्म देते ही खो दिया अपना नवजात शिशु, हेलीकॉप्टर को पहुँचने में 2 घंटे हुई देर
कुनांऊ के समीप बस के आगे अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने कट मारा। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे में अंकिता (26) पुत्री योगेंद्र सिंह, निवासी खटीमा, बबलू (17) पुत्र राम सिंह निवासी नेपाल, रामसिंह (35) पुत्र पप्पू निवासी नेपाल, आर्यन (3 )पुत्र पप्पू निवासी नेपाल, सुनीता (23) पत्नी पप्पू निवासी नेपाल, सुनीता मिश्रा (32)पत्नी बृजेश मिश्रा निवासी किच्छा उधम सिंह नगर, अमन (32) पुत्र धर्मपाल निवासी हरियाणा घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों को 108 सेवा की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कावड़ा मेले से शनिवार शाम राम झूला स्थित नावघाट पर हरियाणा निवासी शिवभक्त डूब गया। भाई की चीख-पुकार सुनकर नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
घाटों और तटो से लोहे की रेलिंग और जंजीरें गायब है। ऐसे असुरक्षित घाटों पर पर्यटक और शिव भक्त जान जोखिम में डालकर आस्था में डालकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सनसिटी थाना कोतवाली सिटी जिला रेवाड़ी हरियाणा निवासी सोनू उर्फ गौरव (26)पुत्र मनोज कुमार अपने भाई मोनू के साथ नाव घाट पर स्नान कर रहा था। अचानक वह गंगा की तेज धाराओं से बह गया। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। मौके पर मौजूद शिवभक्तों का कहना था की यदि गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवानों की तैनाती हुई होती तो गौरव की जान बचाई जा सकती थी।