CC5E6273 D101 4BB0 9023 C467EFE2CF53
CC5E6273 D101 4BB0 9023 C467EFE2CF53

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे है। रविवार 5 जून की सुबह पार्क में टहलने निकले कोल के एसडीएम संजीव ओझा से बदमाश उनका मोबाइल फोन झपट कर ले गए। एसडीएम ने काफी शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे उनका मोबाइल फोने चोरी कर भागने में सफल रहे। लूट की इस वारदात से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। और पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़े- अलीगढ़: अज्ञात बदमाश ने मीडियाकर्मी को मारी गोली

रोज की तरह अलीगढ़ के एसडीएम कोल संजीव ओझा सुबह नकवी पार्क में टहल कर पैदल ही अपने आवास की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह लाल डिग्गी तिराहे पर पहुंचे तभी पीछे से आए लुटेरे उनके हाथ में लगे हुए सरकारी सीयूजी मोबाइल फोन को छीन कर भाग गए।

एसडीएम संजीव ओझा ने जब इस वारदात की जानकारी सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय को दी तो लूट की इस वारदात को सुन कर पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here