87FB4182 1F9D 40DE 8FE1 26D3B4170784
87FB4182 1F9D 40DE 8FE1 26D3B4170784

भगवानपुर: हाईवे पर गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की कोशिश में एक स्कूल की दो बसो की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बसों में सवार दस छात्र और एक बस का चालक मौके पर ही घायल हो गए। हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को भगवापुर व रुड़की के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े है।

बता दें कि रुड़की के आदर्शनगर स्थित ग्रीन-वे स्कूल की दो बसें बुधवार दोपहर छुट्टी होने के बाद भगवानपुर क्षेत्र के छात्रों को छोड़ने के लिए जा रहीं थीं। दोनों बसें रोड़ पर आगे-पीछे चल रही थी। जैसे ही दोनों बसें भगवानपुर के किशनपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की कोशिश में आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। आगे वाली बस कार से टकरा गई। वहीं पीछे चल रही बस अगली बस से टकरा गई।

यह भी पढ़े- दिनेशपुर: 6 साल की मासूम बच्ची का बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म

टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार शुरू हो गई। बच्चों की चीख सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। हादसे में बसों में सवार करीब दस छात्र घायल हो गए थे। साथ ही पीछे चल रही बस का चालक इदरीस भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने घायल छात्रों और चालक को बस से बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करा दिया है। वहीं, सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन भी अस्पतालों की तरफ दौड़ पड़े।

कार चालक के खिलाफ दी गई तहरीर

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार और एक बस को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि हादसे में निवेदिता सैनी, प्रिंस सैनी निवासी भगवानपुर और अन्य छात्र घायल हो गए हैं। घायल हुए कई छात्रों का नाम व पता अभी तक नहीं लग पाया है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, स्कूल के प्रधानाचार्या माला चौहान का कहना है कि हादसे में कार चालक की गलती है। वह गलत दिशा में कार चला रहा था। स्कूल बस चालकों की कोई गलती नहीं है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here