भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह हो सकती हैं गिरफ्तार, कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी, जानें पूरा मामला

Akshara Singh News: मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर एक बहुत बड़ी और चौंकाने वाली खबर आ रही है. जिसके बाद उनके फैंस के बीच चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है. अक्षरा सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है . इसके चलते एक्ट्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. ये आदेश बिहार के खगड़िया सिविल कोर्ट ने पारित किया है. दरअसल ये पूरा मामला 2018 का है. अब एक्ट्रेस की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.

बता दें कि अक्षरा सिंह का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाला था जिसमें एक्ट्रेस शामिल होने वाली थीं. सारी तैयारियां भी कर ली गईं. हालांकि, एक्ट्रेस ने आखिरकार आने से इनकार कर दिया. एक्ट्रेस के आने से इनकार करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया. यह आदेश खगड़िया कोर्ट की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हिम शिखा मिश्रा ने दिया है.

गैर जमानती वारंट तामील कराने का आदेश

गैर जमानती वारंट तामील कराने का आदेश दिया गया है. अब अक्षरा सिंह की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. टेंट हाउस के मालिक शुभम कुमार ने 2018 में अक्षरा सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शुभम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में अक्षरा सिंह आयेंगी, इसलिये सारी तैयारी कर ली गयी थी.

जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, बाद में कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के नहीं आने से लोगों ने गुस्से में आकर पूरा टेंट में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. इसके कारण टेंट हाउस के मालिक का लाखों का मुकसान हुआ था. बता दें कि 2018 में शहीद किशोर कुमार मुन्ना की याद में जेएनकेटी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल

अक्षरा सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इस मामले में वकील अजिताभ सिन्हा ने बताया कि कोर्ट ने दायर याचिका पर संज्ञान लिया. अब एक्ट्रेस की ये हालत है कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. इस खबर के आने से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी हलचल मची हुई है.

Leave a Comment