392E44A3 0255 4E53 961B E2E8DA8194CE
392E44A3 0255 4E53 961B E2E8DA8194CE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोरा थाना क्षेत्र में एक महिला टीचर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उस महिला टीचर ने अपनी हथेली पर ही सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने कहा- “मैं अपनी मर्जी से ही अपनी जान दे रही हूं। मम्मी-पापा, भैया सॉरी। मेरा मंगल मेरी जान ले गया।”

यह भी पढ़े- Daler Mehndi को हुई जेल, मानव तस्करी मामले में पटियाला कोर्ट ने सुनाया फैसला

कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे में महिला के पति की एक फोटो भी मिली, जिसके पीछे लिखा है, “मैं बेवफा नहीं हूं।” वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।

बता दें कि महिला टीचर इंदू साहू की 3 साल पहले ही शादी हुई थी। मृतक इंदू साहू गैरतगंज रायसेन की रहने वाली थीं। उनकी शादी भोपाल के छोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष साहू के साथ हुई थी। सुभाष भी एक संगीत टीचर है। इंदू सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर टीचिंग का काम किया करती थीं। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि छोरा थाना क्षेत्र एक महिला का घर में शव पड़ा हुआ है।

दामाद पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक महिला इंदू के ससुराल वालों ने ही उसके शव को नीचे उतार दिया था। सभी बुरी तरह से रो रहे थे। जब यह बात इंदू के मायके वालों को पता चली तो वह भी तुरन्त भोपाल पहुंच गए। पुलिस ने इंदू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदू के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया कि उन्होंने इंदू को मार डाला है। इंदू अपने हाथो में सुसाइड नोट क्यों लिखेगी। दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेटी के चरित्र को लेकर शक किया करता था। और उसे ब्लैकमेल भी करता था। उसी ने ही इंदू को मार डाला है। इंदू के घरवालों ने सुभाष पर आरोप लगाया कि उसका दूसरी महिलाओं से भी अवैध संबंध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here