3E73ABBA BE14 44A1 9875 78F17DFFAF94
3E73ABBA BE14 44A1 9875 78F17DFFAF94

उत्तराखंड में सोमवार के दिन उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी को दो बड़े झटके लग गए हैं। दो चर्चित चेहरों, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान किर दिया है। डॉ. आरपी रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

बता दें कि डॉ. रतूड़ी ने लिखा, ‘ आज मेरा मन अत्यंत आहत है। मैंने अपने जीवन के 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए है और अब कांग्रेस के जो हालात हैं वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पार्टी नेतृत्व द्वारा जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, पार्टी में जिस तरह की अंतरकलह है वह अत्यंत ही दुःखद हैं। 2017 के चुनाव नतीजे से सबक लेने के बजाय 2022 की चुनावी हार के बाद पार्टी में गुटबाजी और भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी का उत्तराखंड का नेतृत्व नहीं चाहता कि 2027 में भी पार्टी चुनाव जीते। चंपावत चुनाव में पार्टी की जो दुर्गति हुई उसके बाद भी बड़े नेता लगातार सोशल मीडिया पर रोज झगड़ते हुए दिख रहे हैं। उससे कार्यकर्ता अत्यंत हतोत्साहित हैं। इसलिए मैं आज आहत होकर कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने को हटा कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।’

यह भी पढ़े- उद्धव ने महाराष्ट्र के नए CM एकनाथ शिंदे को दिखाया शिवसेना से बाहर का रस्ता

वहीं दूसरी तरफ कमलेश रमन ने प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस के लिखे एक पत्र में कहा कि वह विगत तीन दशक से कांग्रेस से जुड़ी रही और समर्पित भाव से अपना जितना भी सहयोग हो सकता था कांग्रेस पार्टी को दिया है। लेकिन, विगत कुछ समय से मुझे ठगा सा महसूस हो रहा है। मेरी जैसी पूर्णकालिक निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा लगातार बढ़ रहे अंतर्कलह से परेशान होकर और बहुत ही दुखी मन से आज कांग्रेस के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से अपने को मुक्त कर रही हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here