हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से लाखों का कैश चोरी।
हरियाणा में ATM चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। रोहतक, कुरुक्षेत्र के बाद अब यमुनानगर में ATM से लाखों का कैश चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है। रात करीब 3 बजे, चोरों ने गैस कटर के जरिए पहले ATM को काटा। जिसके बाद उसमें रखा करीब नौ से दस लाख का कैश उड़ा कर ले गए।
यमुनानगर के JMIT कॉलेज में स्थित PNB बैंक के बाहर ATM लगा हुआ था। वह तीनों चोर कार से आए और बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वह सभी अंदर घुसे। जिसके बाद उन्होंने बैंक परिसर में लगी कुछ लाइटों को भी तोड़ डाला। शातिर चोरों ने गैस कटर की मदद से ATM को काटा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
यह भी पढ़े- श्वेता तिवारी: मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं
रात में अचानक सुरक्षाकर्मियों को कुछ जलने की गंध आई, गार्ड को लगा कि कहीं आग लगी है। जब वह बैंक की ओर आया तो देखा कि बैंक के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि एटीएम के कमरे से एटीएम गायब है। इसे वेल्डिंग कटर से काटा गया था जिससे जलने की गंध आ रही थी। गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रात में बैंक मैनेजर को भी बुलाया गया। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।