Bigg Boss 16: बॉलीवुड के भाईजान भले लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए। फिर भी वह अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कभी किसी टीवी शो में या कभी किसी फिल्म की शूटिंग की वजह से वह खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके बाद से वह फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
यह भी पढ़े- Hardik Pandya बिना ऐसे काट रही हैं नताशा अपने दिन
सूत्रों की मानें तो सलमान खान इस बार बिग बॉस के 16वें सीजन(Bigg Boss 16) के लिए 1050 करोड़ रूपए ले सकते हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सूत्रों की यह खबर अगर सच साबित होती है तो सलमान फीस के मामले में नया कीर्तिमान रच देंगे।
नजर डालते हैं सलमान की आने वाली फिल्मों पर:
अभिनेता के फिल्मों की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका एक्सटेंडेड कैमियो था। फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा नजर आए थे। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो सलमान जल्द ही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाले हैं। जो कि अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के अलावा वह यशराज बैनर की फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। आपको बता दें टाइगर सीरीज की दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थीं।
‘टाइगर 3’ को निर्देशित करेंगे नए डायरेक्टर:
टाइगर सीरीज की पिछली दोनों फिल्में ‘एक था टाइगर’ व ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बात की जाए इस सीरीज की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ की तो इसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। जिसकी खूब सराहना भी हुई थी। उसके बाद 2017 में आई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में फिल्म का निर्देशक बदल दिया गया व इसे डायरेक्ट किया अली अब्बास जफर ने। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस खूब कमाल दिखाया मगर अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ की बात की जाए तो इसमें भी निर्देशक बदला गया है। इस बार अली अब्बास जफर को रिप्लेस किया है मनीष शर्मा ने। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मनीष भी कबीर और अली की विरासत को सफलता के उसी मुकाम तक पहुंचाएंगे।