भारत की सबसे लोकप्रिय व्हिस्की में से एक ब्लेंडर्स प्राइड है। इसे 1995 में लॉन्च किया गया था। भारत देश की टॉप व्हिस्की में ब्लेंडर्स प्राइड का भी नाम है। इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसमें कोई भी आर्टिफिशियल कलर नही मिलाया है। ये नेचुरली बनाई गई है। चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते है-
Blenders Pride Whiskey launch details
ब्लेंडर्स को सीग्राम लेवल के अंदर लॉन्च किया गया था। 1995 में परनोड रिकॉर्ड इसे मार्केट में लॉन्च किया था।
ब्लेंडर्स प्राइड वैरिएंट्स (Blenders Pride Whiskey variants)
- ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन
- ब्लेंडर्स प्राइड रेयर प्रीमियम
ब्लेंडर्स प्राइड प्राइस कि जानकारी (Blenders Pride Whiskey Price)
ब्लेंडर्स रेयर की कीमत रिजर्व से कम है। रेयर की 750 ml की बॉटल 600-800 रुपए की आती है, जबकि रिजर्व की 900-1100 के लगभग आती है।
ब्लेंडर्स प्राइड के बारे में जरुरी जानकारी (Blenders Pride Whiskey details)
- इस व्हिस्की की लिगेसी 150 साल पुरानी है।
- इसकी बॉटल 180 ml से 2 लीटर तक की आती है।
- इसकी बॉटल को यूके की कार्टल्स कंपनी ने डिजाइन किया था।
- इस व्हिस्की में 42.8% अल्कोहल है।
- इस व्हिस्की की टैग लाइन टेस्ट लाइफ इन स्टाइल है।
- ब्लेंडर्स फैशन और लाइफस्टाइल से बहुत जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी पैकेजिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और इसे अच्छा प्रीमियम डिजाइन किया जाता है। इस व्हिस्की की सेल रोजाना की लाखों में है।
यह भी पढ़े- संतों से प्रेरणा लेकर शुरू हुई Old Monk
ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की का स्वाद (Blenders Pride nosing and testing)
- इस व्हिस्की में स्मोकी, शहद और मीठी खुशबू आती है।
- इसमें अल्कोहल की स्मेल नही आती है।
- ये थोड़ी मीठी होती है।
1000 रुपए से कम में आने वाली ये व्हिस्की बहुत बेहतरीन है। कम रेंज की होते हुए भी ये प्रीमियम क्वालिटी रखती है, इसलिए इसे इंडियन मार्केट में बहुत पसंद किया जाता है।