बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। 2021 में फ्लॉप की झड़ी लगाने के बाद 2022 से कुछ उम्मीदें थी लेकिन यह साल बड़े बड़े कलाकारों के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, आमिर खान, अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्में इस साल धाराशाही होते दिखी। बड़ी स्टार कास्ट, बिग बजट के होते हुए भी फिल्में बॉक्स ऑफिस में औधें मुंह गिरी। चलिए देखते है बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में किसका नाम शामिल है।
Bollywood Flop Films 2022 list
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन, सैफ अली खान की ऑफिशियल रीमेक फिल्म बुरी तरह पिट गई। 100 करोड़ की इस फिल्म ने सिर्फ 75 करोड़ कमाए।
जर्सी
साउथ की हिट फिल्म की रीमेक जर्सी सुपर फ्लॉप रही। शाहिद कपूर, मृणाल की ये फिल्म ने सबको बहुत निराश किया। फिल्म ने मुश्किल से 20 करोड़ कमाए।
हीरोपंती 2
टाइगर श्रॉफ की फिल्म सुपर फ्लॉप रही। हीरोपंती से अपने करियर की शुरुवात करने वाले टाइगर की इस फिल्म को किसी ने नही पसंद किया।
धाकड़
कंगना राणावत की फिल्म को फैंस का बहुत गंदा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के कई शो खाली गए, जिस वजह से उसे कुछ ही दिनों में निकाल दिया गया। फिल्म ने सिर्फ ढाई करोड़ की कमाई की थी।
यह भी देखें- https://twitter.com/inkalabaz/status/1608705517391872000?s=12&t=FxZ6LRPArWcf1oMCvev1qA
सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की फिल्म साल की शुरुवात में आई, जिसे दर्शकों ने बुरी तरह नकारा। फिल्म के फ्लॉप होने का करना एक्टर्स की एक्टिंग और अदाकारी थी।
लाल सिंह चड्डा
परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी इस साल फ्लॉप हो गई। सालों बाद आमिर फिल्म लेकर आए थे लेकिन उनकी यह फिल्म boycott bollywood मुहिम के चलते पिट गई। अमीर की फिल्म हिट होने की गारंटी देती है, लेकिन ये फ्लॉप रही।
शमशेरा
रणबीर कपूर, वाणी की फिल्म 150 करोड़ में बनी थी, जिसे दर्शकों ने बिलकुल नहीं पसंद किया। फिल्म सिर्फ 43 करोड़ कमा पाई।
इसके अलावा अक्षय की बच्चन पांडे, अजय की रनवे 34, रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार, अनेक, अमिताभ बच्चन की झुंड, राजकुमार राव को बधाई दो, अमिताभ की गुड बाय आदि सुपर फ्लॉप फिल्मे रही। दर्शकों को अब कुछ की फिल्में है जो थियेटर तक खींच पाती है। ज्यादातर दर्शक अब घर बैठे ओटीटी कर फिल्में देखना पसंद करते है।