रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। अब रविवार को उनकी फिल्म Brahmastra का रोमांटिक सॉन्ग “केसरिया” रिलीज हो चुका है। इस गाने में आलिया और रणबीर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बात की जाए गाने की तो इसे देश के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इंडिया में शायद ही कोई होगा जो अरिजीत को न जानता हो। वहीं इसे प्रीतम ने कम्पोज किया है, प्रीतम की धुनें बॉलीवुड में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं। गीत के बोलों की तरफ रुख करें तो इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। अमिताभ इससे पहले दंगल, बजरंगी भाईजान, ऐ दिल है मुश्किल, दिलवाले, जैसी फिल्मों में सुपरहिट गीत लिख चुके हैं।
जमकर हिट हो रहा है गाना
यह गाना अपने टीजर से ही सुर्खियां बटोर रहा था। टीजर सुनने के बाद लोगों को बेसब्री से इंतजार था पूरे गाने का। अंततः अब जब पूरा गाना रिलीज हो गया है तो फैंस उसे जमकर प्यार दे रहे हैं। गीत को अब तक यूट्यूब पर 22 घण्टे में 1.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं व व्यूज की संख्या लगातार बढ़ रही है। फैंस द्वारा इस गीत को बेहद ही पॉजिटिव कमेंटस मिल रहे हैं । वहीं कई लोगों ने तो इसे ‘बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का खिताब भी दे दिया।
यह भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर ने मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड किया अपने नाम
एक यूजर ने वाराणसी की कलाशैली को सॉन्ग में दिखाए जाने पर तारीफ करते हुए लिखा, दिव्य वाराणसी… शिव और पार्वती की दीवार की कलाकृति और छोटे गणपति भी। ये वाकई शानदार है। फिल्म Brahmastra 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं इस गाने ने अभी से लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। गाने को सुनकर फैंस के लिए फिल्म का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। वह सभी 9 सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।