010E819D 9740 48FD 8A36 3BA9A3517563
010E819D 9740 48FD 8A36 3BA9A3517563

ब्यासी: ऋषिकेश- बदरीनाथ धाम की यात्रा करके लौट रहे यात्रियों की कार ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी और गूलर के बीच अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही दरिदनाक मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज AIIMS में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर की रात को चार यात्रियों का एक दल कार से बद्रीनाथ यात्रा कर ऋषिकेश की तरफ आ रहा था। ब्यासी और गूलर के बीच चालक अचानक से कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरी गई। पुलिस को जब उस घटना की सूचना मिली तो पुलिस और SDRF ब्यासी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। SDRF की टीम ने कार से सभी लोगों को खाई से बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़े- बाबा केदारनाथ जा रहे यात्रियों की हो रही है हार्ट अटैक से मौत

SDRF निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सवार गाजियाबाद निवासी निशांत (22) की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। कार चालक गाजियाबाद निवासी अंकित व अन्य घायल दिल्ली निवासी वर्षा पुत्री शेर सिंह और ग्रेटर नोएडा निवासी संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी को एंबुलेंस की मदद से AIIMS ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। SDRF निरीक्षक ने बताया कि चिकित्सकों ने घायलों की हालत को खतरे से बाहर बताया है।

गंगा में डूबने से सैन्यकर्मी की दर्दनाक मौत:
वहीं दूसरी तरफ फूलचट्टी में गंगा में नहाते समय राजस्थान के अलवर निवासी सैन्यकर्मी गंगा में डूब गया। पुलिस की सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू कर दिया। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर एक टापू पर SDRF को सैन्यकर्मी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस सैन्यकर्मी को सरकारी अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने सैन्यकर्मी को मृत घोषित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here