Cabin Crew Recruitment 2022: यूपी में नौकरी की आस लगाए युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और गोवा को जोड़ने वाली दैनिक सीधी उड़ानों के साथ लखनऊ में एयरएशिया इंडिया के नेटवर्क विस्तार से पहले केबिन क्रू की बंपर भर्ती की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में केबिन क्रू के लिए भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है। इस भर्ती अभियान में असाधारण ग्राहक सेवा प्रदान करने के जुनून के साथ आवेदकों से आवेदन मांगे गए है। एयरलाइन के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से airsia.co.in/jointhecrew पर आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती अभियान रविवार, 3 जुलाई 2022 को होनी है।
बता दें कि मुताबिक भर्ती अभियान किसी मान्यता प्राप्त हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स सर्टिफिकेशन (10 + 2) वाले युवाओं के लिए है। आवेदकों को बोली जाने वाली भाषाए, अंग्रेजी और हिंदी की अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही वैध-भारतीय पासपोर्ट का होना भी जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित ऊंचाई और बॉडी मास इंडेक्स मानदंडों को पूरा करना भी जरूरी है।
यह भी पढ़े- UPSSSC PET 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 27 जुलाई है आवेदन करने की अंतिम तिथि
बताया जा रहा है कि आवेदन की तारिख 3 जुलाई 2022 रखी गई है। पंजीकरण सुबह 9:00 बजे तक बंद हो जाएगे। आखिरी राउंड की तारिख 4 जुलाई 2022 रखी गई है। भर्ती गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010 में होगी। इस लिंक airasia.co.in/jointhecrew पर क्लिक करके आप अपना पंजीकरण कर सकते है।
2022 में, एयरलाइन ने ग्राहक सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की भर्ती और उन्हें तैयार करने की अपनी रणनीति के तहत पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु और देहरादून में केबिन क्रू के लिए भर्ती अभियान चलाया गया है। एयरएशिया इंडिया की व्यापक 100 दिवसीय केबिन क्रू ट्रेनिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए चयनित उम्मीदवार का मेडिकल और इंटरव्यू होगा. प्रशिक्षण दिल्ली में ड्रिल सत्र के साथ-साथ बेंगलुरु में एयरलाइन के अत्याधुनिक रेड विंग्स ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।