CBSE Result 2022: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा(CBSE Result 2022) का परिणाम आते ही बीयरशीबा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सौरभ सिंह कठायत ने 12वीं कक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड में दूसरा स्थान और पूरे कुमाऊं में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि सौरभ को 500 में से 497 अंक मिले हैं। उन्होंने इस उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। उनके माता पिता व उनके सभी शिक्षक उनकी इस उपलब्धि से काफ़ी उत्साहित हैं।
सौरभ एक सामान्य से परिवार का लड़का है। उनके पिता ड्राइवर हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान सौरभ ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का पूरा- पूरा श्रेय शिक्षकों व अपने माता-पिता को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह रोजाना करीब 8 घंटे तक पढ़ाई करते थे। प्रारम्भिक शिक्षा हिंदी मीडियम से करने के बाद भी सीबीएसई बोर्ड की मेरिट लिस्ट में अपना नाम शामिल करने में सफल हुए सौरभ पिथौरागढ़ के पीपली गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े- रुद्रप्रयाग: जिला अस्पताल के शौचालय में अविवाहित नाबालिक लड़की ने दिया बच्चे को जन्म
आगे बढ़ते हुए सौरभ ने कहा कि अगर आप कोई भी लक्ष्य बना लें और उसको रोज समय दे, तो कोई भी चीज आप हासिल कर सकते हैं। सौरभ के बीयरशिबा स्कूल की प्रधानाचार्य ममता मेहता ने इस खास अवसर पर कहा कि सौरभ स्कूल का सबसे प्रतिभावान छात्र है। उन्हें सौरभ पर पूरा भरोसा था कि सौरभ मेरिट में अपना नाम जरूर लाएगा। पूरे जिले का नाम रोशन करने वाले सौरभ ने यह कहावत सच साबित कर दी है कि- “कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।”
राज्य की राजधानी देहरादून रीजन का 12वीं की कक्षा की परीक्षा का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। आपको बता दें की देहरादून रीजन में उत्तराखंड राज्य के 13 और उत्तर प्रदेश राज्य के आठ जिले शामिल हैं।