061D8EE1 9A14 494F 84D7 637E81A4BAEC
061D8EE1 9A14 494F 84D7 637E81A4BAEC

उत्तराखंड के Champawat जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल में प्रसव की सुविधा ना मिलने पर 108 एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में नर्सों की हड़ताल चलने की वजह से महिला को प्रसव की सुविधा नहीं मिल पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, Champawat जनपद के दूरस्थ चौरागूठ क्षेत्र की पुष्पा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर पति प्रकाश राम ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। जिसके बाद एंबुलेंस से पुष्पा देवी को नजदीकी पाटी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन नर्सों की हड़ताल के चलते प्रसुता को वहां पर प्रसव की सुविधा नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से गर्भवती महिला को 80 किलोमीटर दूर लोहाघाट उप जिला अस्पताल में लाने की तैयारी की गई।

यह भी पढ़े- गैरसैण में बादल फटा, हेलीपैड क्षतिग्रस्त हुआ

लोहाघाट का सड़क मार्ग इतना खराब था कि महिला की हालत बीच में ही बिगड़ने लगी और उसे असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद लोहाघाट से करीब 20 किलोमीटर पहले खेतीखान के पास आशा कार्यकर्ता भावना बोरा और 108 में मौजूद चिकित्सा दल ने एंबुलेंस में ही गर्भवती महिला का प्रसव कराया। और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

बाद में दोनों को किसी तरह से लोहाघाट उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा का चेकअप किया। फिलहाल दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क दुरुस्त की जाए और मेडिकल स्टाफ को भी बढ़ाया जाए जिससे हड़ताल जैसी परिस्थितियों में वैकल्पिक व्यवस्था हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here