EFD4C3D2 1113 4A01 9B42 119F775B612B
EFD4C3D2 1113 4A01 9B42 119F775B612B

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 2022 को लेकर सरकार की व्यवस्था पर काफ़ी सवाल उठाए जा रहे है। क्योंकि पिछले 6 दिनों में चारधाम यात्रा में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोगों की मौत के बाद PMO ने भी रिपोर्ट मांगी है। अब उत्तराखंड स्वास्थ विभाग सभी मौतों की रिपोर्ट बनाने में जुटा है। आपको बता दें कि अब तक गंगोत्री- यमुनोत्री धाम में 14, केदारनाथ धाम में 5 और बदरीनाथ धाम में 1 श्रद्धालु की मौत हुई है। जिसके चलते अब चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन :

  • चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए सरकार ने चारों धामों में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में 1,000 यात्रियों की वृद्धि की हैं।
  • पंजीकरण करना अनिवार्य हैं। सभी पुलिस चौकियों पर नियमित रूप से इसकी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े- ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से 5 की मौत

  • किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
  • एंबुलेंस के लिए 108 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
  • पहले से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नंबर अवश्य साथ रखें।
  • स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here