AC625F38 C016 4101 8EF0 C31D06D87FEB
AC625F38 C016 4101 8EF0 C31D06D87FEB

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी

बीते 24 घंटों के चारधाम यात्रा पर आए साथ तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। चारधाम यात्रा के अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें से 54 की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया है।

शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम दर्शन कर जोशीमठ लौटे भानुभाई(58) पुत्र नत्था भाई, निवासी सूरत गुजरात को सांस लेने के दिक्कत हुई। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बद्रीनाथ धाम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला तीर्थयात्री वीणा बेन (55), निवासी गुजरात की भी तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। सीएमओ डा. एसपी कुड़ियाल ने बताया की दोनों की हृदय गति रुकने से मौत होने की आशंका है।

यह भी पढ़े- उधमसिंह नगर: मुख्यमंत्री का करीबी बताकर कर रहा था देह व्यापार का धंधा

उधर केदारनाथ के दो यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को धाम पहुँचे प्रदीप कुमार कुलकर्णी(61), निवासी सुंदपार्क, पुणे, महाराष्ट्र और बंशी लाल(57) निवासी गडचेली, मंदसौर, मध्य प्रदेश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। केदारनाथ यात्रा में अभी तक कुल 23 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसमें 22 को दिल का दौरा पड़ा है। इसके अलावा ऋषिकेश में विभिन्न प्रांतों से आए तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here